कटनी। अवैध रेत की परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर पंकज जैन ने एक विशेष दस्ता बनाया था. इस टीम का उद्देश्य सिर्फ बालू के अवैध खनन और भंडारण को रोकना है. लेकिन इस टीम के अधिकारी अवैध वसूली करने में जुटे नज़र आ रहे हैं.
कटनी: अवैध खनन रोकने की बजाए वसूली करने में जुटे परिवहन विभाग के अधिकारी - कटनी
अवैध रेत की परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर पंकज जैन द्वारा बनाई गई विशेष टीम अवैध खनन रोकने की बजाए अवैध वसूली करने में जुटे हैं.
मामला बरही तहशील का है जहां 28 अप्रैल को रात के 2 बजे तहसीलदार अपने दलबल के साथ 7 हाइवा ट्रक को बरही चौराहे पर रोका और सभी गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की और 6 वाहनों को 2 घंटे के अंदर छोड़ दिया गया, लेकिन एक ट्रक को वहीं खड़ा रखा गया.
ट्रक मालिक का आरोप है कि उसने पूरे दस्तावेज पहले ही दिखा दिए है. बावजूद इसके तहसीलदार ने उसकी गाड़ी नहीं छोड़ी, साथ ही उसने तहसीलदार पर ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत की मांग करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने पैसे मांगते हुए तहसीलदार का ऑडियो होने का भी दावा किया है.