आगर। जिले के सुसनेर में शनिवार को बाबा रामदेव दूध डेयरी के संचालक गोपाल सोलंकी और उसके कर्मचारी के साथ पुलिस ने मारपीट की थी. घटना सामने आने और पीड़ित की शिकायत करने के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनाेज कुमार सिंह ने सुसनेर में डेयरी संचालक की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वसन दिया.
मारपीट के मामले में एसपी ने डेयरी संचालक से की बात, एसडीओपी को सौंपी जांच
शनिवार को सुसनेर में हुई डेयरी संचालक के साथ मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक पीड़ित से मिले और जांच कार्रवाई करने का आश्वसन दिया.
बता दें कि घटना के संबंध में रविवार को पीड़ित गोपाल सोलंकी ने एसपी से लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी. वहीं इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सोमवार शाम को एसपी मनोज कुमार सिंह ने सुसनेर पहुंचकर डेयरी संचालक से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पूरे शहर का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों से लॉकडाउन को लेकर चर्चा की.
एसपी ने बताया कि सुसनेर में डेयरी संचालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की शिकायत मिली थी. जिसके चलते मैंने डेयरी संचालक से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली है. जिसकी सुसनेर एसडीओपी एनएस रावत को जांच सौंपी गई है, जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.