बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के पक्ष में रोड शो करने पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उनका हालचाल जानने के लिए नंदकुमार सिंह पहुंचे.
बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबियत हुई खराब, नंदकुमार सिंह चौहान पहुंचे मिलने - burhanpur
रातभर सफर करके सुबह 6 बजे बुरहानपुर पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते वह रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाईं. उनकी तबियत का हालचाल जानने के लिए नंदकुमार सिंह चौहान पहुंचे.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबियत हुई खराब
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक निजी होटल में ठहरी हैं, जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर उनका हाल जानने के लिए बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान और लोकसभा सहसंयोजक ज्ञानेश्वर पाटिल पहुंचे. नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि साध्वी रातभर सफर करने के बाद सुबह 6 बजे बुरहानपुर पहुंची, जिसके चलते उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया. इसी को चलते वह रोड शो और लालबाग में होने वाली आमसभा में शामिल नहीं हो पाईं.