मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सीधी: चुनावी बेला में प्रचार के लिए पहुंचे राजेंद्र शुक्ला, बीजेपी प्रत्याशी का दिया साथ - bjp candidate

प्रत्याशियों के नामों के एलान के साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं. उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर जनता की नब्ज को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. सीधी से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक और राजेन्द्र शुक्ला ने जनता से वोट की अपील की.

रिति

By

Published : Mar 26, 2019, 9:05 PM IST

सीधी। प्रत्याशियों के नामों के एलान के साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं. उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर जनता की नब्ज को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. सीधी से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक और राजेन्द्र शुक्ला ने जनता से वोट की अपील की.

सीधी

लोकसभा चुनाव के चलते सीधी में भी चुनाव का शंखनाद हो गया है. प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और जनता को रिझाने में लग गए हैं. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक वोट मांगने क्षेत्र में पहुंचीं.

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह जनता से संपर्क साधने वाला कार्यक्रम था. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह तबादलाखोर सरकार है. तबादलों से विकास रुक जाता है यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ भी जानते हैं, इसके बावजूद वे तबादलों पर तबादले किये जा रहे हैं, जबकि उन्हें विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है. वहीं सीधी-सिंगरौली से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक ने चर्चा करते हुए चुनाव जीतने पर अपनी नीतियों के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details