मुरैना। कांग्रेस के मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामनिवास रावत ने आज अपना नामांकन मुहूर्त के अनुसार जमा कर दिया है. हालांकि 22 अप्रैल को पार्टी अपनी पूरी ताकत का प्रदर्शन करते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन भरेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने भरा अपना नामांकन, जीत का किया दावा - नामांकन
मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने आज अपना नामांकन जमा कर दिया है.
कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत
नामांकन जमा कराने उनके साथ सिर्फ 4 लोग ही रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय विधायक कमलेश जाटव, रघुराज कंषाना और पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मावई उपस्थित रहे. कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने जिस एकजुटता से पार्टी के बड़े नेताओं के साथ नामांकन किया, उससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और बढ़ा है.