रीवा। लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव रीवा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेक्षक, अधिकारियों और पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की.
रीवा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी तैयारियों का लिया जायजा - mp news
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने रीवा में समीक्षा बैठक की.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव का कहना है कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो, इसके लिए शेड और पीने के पानी की व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र लगभग 400 हैं और जिले में 11 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल की बुलाई गई है. इसके अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों में सीसीटीवी, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. इसके जरिए मतदान भोपाल और रीवा में देखा जा सकेगा.