भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा इलाके में एक युवक के साथ गैंग बनाकर 7 लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया था और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ कर उनका बाणगंगा इलाके में जुलूस भी निकाला.
भोपालः गैंग बनाकर हमला करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपियों का जुलूस निकाला
सोमवार को टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनका जुलूस निकाला गया. आरोपियों ने गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया था.
राजधानी में गुंडे सक्रिय होने लगे हैं और अब गैंग बनाकर लोगों पर हमला करने का काम कर रहे हैं. इससे पहले भी भोपाल के माता मंदिर चौराहे पर इसी तरह का मामला सामने आ चुका है, जहां पर गैंग बनाकर एक युवक पर हमला किया गया था. वहीं बाणगंगा इलाके में भी इसी तरह का मामला सामने आया. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया.
इनके ऊपर धारा 307 सहित अन्य प्रकरणों में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों ने फरियादी के ऊपर तलवार और चाकू से हमला किया था. जिसके चलते युवक को सिर में गंभीर चोटें आई थी. वहीं फरियादी का इलाज चल रहा है.