होशंगाबाद: गर्मी के बढ़ते प्रभाव के चलते जलसंकट गहरा गया है. पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. सिवनी मालवा तहसील के ग्रामीण इलाके में जलसंकट का सामना कर रहे लोग पीएचई विभाग के कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किए. नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मटके फोड़कर विरोध जताया.
पानी की किल्लत पर लोगों का फूटा गुस्सा, पीएचई कार्यालय में फोड़े मटके
पानी की समस्या से परेशान लोगों ने पीएचई विभाग के कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया साथ ही नारोबारी कर कार्यालय के सामने मटका फोड़ा.
रामजी जमानी समेत कई गांवों में भीषण जलसंकट के हालात बन गए हैं. ग्रामीण पीने का पानी काफी दूर से लाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोग लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते उनकी समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है. लिहाजा लोगों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है. अब देखना होगा कि प्रशासन लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराता है या लोगों की समस्या ऐसी ही बनी रहेगी.
- सिवनी मालवा तहसली के कई गांवों में पानी की किल्लत है
- जलसंकट को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
- पीएचई विभाग के कार्यालय के सामने की नारेबाजी
- विरोध प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़े
- लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन