बैतूल। प्रशासन की मतदाता जागरूकता मुहिम में अब आम लोग भी सामने आ रहे हैं. बैतूल में नर्सिंग होम एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर जहां दवा की प्रिस्क्रिप्शन पर्चियों पर सील लगाकर मरीजों और उनके परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं, तो वहीं कई दुकानदार अपने सामान के बिलों पर मतदान के स्लोगन लिखकर ग्राहकों से मतदान की अपील कर रहे हैं.
बैतूल: प्रशासन की मतदान के प्रति जागरूकता की मुहिम में साथ आये आमजन
प्रशासन की मतदाता जागरूकता मुहिम के साथ आम नागरिक भी अलग-अलग तरीकों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
मतदाता जागरूकता मुहिम
दरअसल, बैतूल में रेडक्रॉस सोसायटी और नर्सिंग होम संचालकों ने जागरूकता की इस मुहिम के तहत प्रिस्क्रिप्शन परचियों पर मतदान के स्लोगन लिखी सील लगाना शुरू किया है. बैतूल के 25 नर्सिंग होम तक पहुंचने वाले मरीजों को ये पर्चियां दी जा रही हैं. इससे हर रोज करीब एक हजार लोगों तक मतदान करने का संदेश पहुंचाया जा रहा है. वही बस एजेंट और कंडेक्टर बस में यात्रियों को जागरूक कर रहे है. प्रशासन लोगों की इस पहल का स्वागत कर रहा है.