ग्वालियर। परिवहन विभाग द्वारा सिटी सेंटर स्थित शिरोल पहाड़ी स्थित कार्यालय पर नवनिर्मित टेस्टिंग ट्रैक शुरू होने से पहले ही पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. 2 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर कांच के टुकड़े फैले हुए हैं. अज्ञात लोगों ने बनाई गई बिल्डिंग पर तोड़फोड़ की. टेस्टिंग ट्रैक अब खंडहर में तब्दील में होने की स्थिति में आ चुका है.
परिवहन विभाग की ओर से दावा किया गया था कि मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था के साथ जून के महीने में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का उद्घाटन किया जाएगा. बिल्डिंग टेस्टिंग ट्रैक पर सिक्योरिटी व्यवस्था नहीं थी. जिसके चलते 2.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया यह ट्रैक और इसकी बिल्डिंग बर्बाद हो चुकी है. परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा शासकीय कोष पर पड़ेगा.