मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना कहर के बीच मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में जल्द शुरू हो सकता है नया सत्र - कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल स्थित मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में पठन-पाठन और नाट्य प्रदर्शन संबंधी गतिविधियां फिलहाल बंद हैं. नाट्य विद्यालय के निदेशक ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्य शुरू किए जाएंगे.

corona
कोरोना कहर

By

Published : Jun 9, 2020, 10:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय का वर्तमान सत्र पूरा होने को है और नए सत्र के विद्यार्थियों का चयन होना बाकी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तमाम तरह की सामूहिक गतिविधियां नाट्य प्रदर्शन, अध्यापन आदि बंद हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय किस प्रकार कार्य कर रहा है, आगे की योजनाएं क्या है, इसको लेकर आज नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी से बात की गई.
मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने बताया कि निश्चित रूप से वेे अपने उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैंं. उनके दिशानिर्देश उन्हें प्राप्त हो रहे हैं. अभी तक कई प्रस्ताव आए हैं, कई विचार हैं, जिनके आधार पर विद्यालय को आगे चलाना है, लेकिन एक बात तो निश्चित है कि हम नया सत्र आरंभ कर देंगे. इसलिए कि हमारा कोर्स एक साल का है और हम उम्मीद करते हैं कि आगे की स्थितियां भी ठीक हो जाएंगी.

उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि कोरोना संबंधी हालत देश और प्रदेश में कैसे रहतेे हैं. उस समय सरकार के दिशा-निर्देश क्या होते हैं. अगला सत्र देर से ही शुरू होगा और जो वर्तमान सत्र चल रहा है, उसके विद्यार्थियों को लॉकडाउन के चलते घर भेज दिया गया था. उनका व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है और उनको सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है.

अगर हालात ठीक रहे तो मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों को वापस बुलाया जा सकता है. बचा हुआ कोर्स पूरा करने के लिए, लेकिन अब जो भी पढ़ाना और प्रशिक्षित करना होगा, उसे सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश के तहत ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details