होशंगाबाद। खंडवा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नंदकुमार सिंह चौहान होशंगाबाद के सिवनी मालवा के झकलाय गांव पहुंचे और वहां चल रहे श्रीराम कथा एवं धार्मिक अनुष्ठान में बैठकर लगभग 2 घंटे तक कथा सुन, फिर संध्या आरती करने के बाद ही वापस गये.
श्रीराम कथा में पहुंचे नंद कुमार चौहान, कहा- अपने ही वजह से गिर जायेगी कमलनाथ सरकार - bjp
नंदकुमार चौहान होशंगाबाद के झकलाय गांव में चल रहे श्रीराम कथा एवं धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचकर 2 घंटे तक कथा का आनंद लिया और संध्या आरती करने के बाद ही वापस गये.
आरती के बाद नंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार विगत 4 माह में ही जनता का भरोसा खो चुकी है. जिस प्रकार के लुभावने और झूठे वादे करके ये लोग सरकार में आये और एक भी वादा पूरा नहीं किये. जिसके चलते जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है और शिवराज को याद कर रही है.
नंदकुमार चौहान ने ये भी कहा कि हम सरकार गिराने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. वो तो अपने ही बोझ से एक दिन कांग्रेस की सरकार धराशायी हो जायेगी, उसे गिराने की जरुरत नहीं है.