भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल से जिताने के लिए कमनलाथ सरकार में मंत्री तरह-तरह के जतन करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में मंत्री पीसी शर्मा ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए विवादित बयान दे डाला, शर्मा ने काग्रेस कार्यकर्ताओं को खुला ऑफर देते हुए कहा 'बूथ जिताओं, नौकरी पाओ'
कमलनाथ के इस मंत्री ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, कहा-'बूथ जिताओ नौकरी पाओ' - candidate
कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा का एक बयान से प्रदेश की सियासत में बवाल मच सकता है. पीसी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में मंच से कहा है कि वो कांग्रेस को बूथ जिताएंगे, तो आने वाले चार साल में नौकरी और व्यवसाय दिया जाएगा.
मंत्री पीसी शर्मा
मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के चुनाव जीतने पर नौकरी और रोजगार का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि भोपाल में 284 बूथ हैं. कार्यकर्ता चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाएं और अगले साढ़े चार साल में वे उन्हें नौकरी या व्यवसाय दिलाएंगे.
पीसी शर्मा ने भले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव जिताने पर नौकरी देने का ऑफर कर दिया है, उनका ये ऑफर सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है.