भोपाल। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती से जहां लोग परेशान हैं, वहीं कमलनाथ सरकार की किरकिरी भी हो रही है. अब राहत इंदौरी के ट्वीट के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई है.
बिजली कटौती को लेकर मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दिए जांच के आदेश, सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली कटौती को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है और इसके बाद भी यदि जानबूझकर बिजली कटौती की जा रही है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
प्रदेश में सरकार सरप्लस बिजली होने का लगातार दावा करती है लेकिन इसके बाद भी अलग-अलग हिस्सों में अघोषित बिजली कटौती बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसको लेकर सरकार भी चिंतित है. सोमवार को तीन घंटे हुई बिजली कटौती को लेकर राहत इंदौरी ने ट्वीट किया तो एक बार फिर यह मुद्दा उठ गया. सीएम कमलनाथ ने इस अघोषित बिजली कटौती को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है.
वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली कटौती को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है और इसके बाद भी यदि जानबूझकर बिजली कटौती की जा रही है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंदौर में गुल हुई बिजली को लेकर कहा कि आग लगने की वजह से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है.
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि भारी तूफान से कई ट्रांसफार्मर जल गए थे और कई टावर भी उखड़ गए इसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा कुछ ही घंटों में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित कर्मचारी अधिकारी जानबूझकर सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली कटौती कर रहे हो.