दमोह।जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे रास्तों पर पेड़ गिर पड़े और आवागमन बाधित हो गया. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, जबकि अगले सीजन की बुवाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
मानसून की दस्तक के साथ ही झूम के बरसे बदरा, तेज आंधी में गिरे कई पेड़
मानसून की दस्तक के साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे रास्तों पर पेड़ गिर पड़े और आवागमन बाधित हो गया. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, जबकि अगले सीजन की बुवाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
लंबे इंतजार के बाद मानसून की दस्तक से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने के साथ ही तेज आंधी में कई पेड़ गिर गए, जिससे आवागमन बाधित रहा. रेलवे स्टेशन पर गिरे पेड़ ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा नाला जाम होने से सड़कों और घरों में पानी भर गया.
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों को परेशान किया, वहीं दूसरी ओर उमस और गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है. साथ ही किसान भी खुश हैं क्योंकि अब वे अगले सीजन की फसल की बुवाई कर सकेंगे.