अशोकनगर। सिंधिया घराने की पारम्परिक सीट गुना-शिवपुरी से कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात देने वाले बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव आज अपने पैतृक गांव रुसल्ला पहुंचे. यहां उन्होंने करीला माता के दर्शन किए. जिसके बाद गांव में लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया.
मोदी के 5 सालों के विकास कार्यों की वजह से जनता ने दिया अपना आशीर्वाद: केपी यादव - congress
कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात देने वाले बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव आज अपने पैतृक गांव रुसल्ला पहुंचे. यहां उन्होंने करीला माता के दर्शन किए. जिसके बाद गांव में लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया.
केपी यादव उसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जीत की बधाईयां दीं. वहीं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है. केपी यादव ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की जनता ने स्वयं लड़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 वर्षों के विकास कार्यों को देखते हुए जनता का रुझान बीजेपी की तरफ था. उन्होंने इस जीत को पीएम नरेंद्र मोदी की जीत बताया.
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारी को हटाने के लिए काम करेंगे. क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के शिक्षा एवं स्वास्थ्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर किसान को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. जनता के हित के लिए जो ही कार्य संभव होगा करूंगा.