मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कटनी: संदिग्ध गतिविधियों की सूचना जिला कारागार में चार थानों के TI ने मिलकर दी दबिश - hindi news

जिला जेल कटनी में मंगलवार शाम चापर बजे चार थानों क्षेत्रों के टीआई और एसडीएम ने मिलकर दबिश दी. पुलिस की ये कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई थी, जिसमें सघनता के साथ जेल की सभी बैरको की तलाशी भी ली गई.

जिला जेल कटनी

By

Published : Apr 2, 2019, 6:01 PM IST

कटनी। जिला जेल कटनी में मंगलवार शाम चापर बजे चार थानों क्षेत्रों के टीआई और एसडीएम ने मिलकर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान जिला जेल में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

जिला जेल कटनी

पुलिस ने जिला जेल में दबिश की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की थी. कलेक्टर को जेल परिसर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. बता दें कि जेल में 475 पुरूष और 15 महिला कैदी है.

पुलिस ने एसडीएम के साथ मिलकर सभी बैरकों की सघन तलाशी ली. साथ ही विचारधीन कैदियों की भी पुलिस ने तलाशी ली, हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस को किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली. जब कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details