मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इंदौर: जर्जर मकान पर चला निगम का बुलडोजर, लोगों ने किया कार्रवाई का विरोध - municipal corporation

इंदौर के रावजी बाजार में नगर निगम ने एक जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई की.निगम की कार्रवाई का लोगों ने कड़ा विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.

nagar nigam

By

Published : Mar 15, 2019, 11:05 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने रावजी बाजार में एक मकान को गिराने की कार्रवाई की. जिस मकान को धराशायी किया जा रहा था, वह काफी जर्जर हो चुका था. हालांकि निगम ने मकान मालिक और 22 किराएदारों को नोटिस दिया था, लेकिन लोगों ने निगम के नोटिस का कोई जवाब ही नहीं दिया. जिसके चलते निगम के अमले ने भवन को तोड़ने की कार्रवाई की.

indore

बता दें कि जर्जर मकान में किराएदार और मकान मालिक के बीच कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. मकान सालों पुराना था और इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही थी. ये कभी भी धराशायी हो सकता था. मकान तोड़ने से पहले निगम को घर खाली कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान लोगों ने निगम की कार्रवाई का भारी विरोध भी किया. इस मामले में निगम अधिकारी महेन्द्र सिंह ने कहा कि मकान जर्जर हालत में था. मकान में रहने वाले

लोगों को 2 साल से मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा था. इसके बाद भी उन्होंने मकान खाली नहीं किया. निगम अधिकारी ने बताया कि निगम द्वारा 3 दिन पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने नोटिस लिया ही नहीं.मकान गिराने की कार्रवाई के दौरान सालों से रहते आ रहे लोगों की आंखों में आंसू थे. किराएदारों का आरोप है कि निगम ने कार्रवाई से पहले उन्हें मकान खाली कराने का कोई भी अग्रिम नोटिस या मोहलत नहीं दिया. मकान में रहने वाले लोगों ने कहा कि निगम ने रात को नोटिस चस्पा कर सुबह मकान तोड़ने की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details