मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता - किसान

बीती रात हुई तेज बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

मौसम हुआ सुहाना

By

Published : Apr 17, 2019, 12:59 PM IST

शहडोल। इन दिनों भीषण गर्मी से बेहाल शहरवासियों को बीती रात हुई तेज बारिश ने राहत दिलाई. वहीं दूसरी ओर बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. शहर में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं और लोग खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं.

मौसम हुआ सुहाना


बीती रात 2 से ढाई बजे के करीब तेज़ हवा और गरज के साथ बारिश हुई. आज भी बादल छाए हुए हैं. सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज़ ठंडा हो गया है और लोग खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. सुबह भी थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हुई और अभी जिस तरह के हालात दिख रहे हैं उसे देखते हुए यही लग रहा है कि बारिश अभी और होगी.


वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इन दिनों किसान गेहूं की फसलों की कटाई कर रहे हैं. ज्यादातर कटाई हो भी चुकी है और फसल खलिहान में पड़ी हुई है. ऐसे में फसलों के भीगने की आशंका है. अगर तेज बारिश हुई, तो किसानों के फसलों को काफी नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details