मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

तकनीकी कॉलेजों में दो से सात सेमेस्टर तक के छात्रों को दिया जाएगा जनरल प्रमोशन

तकनीकी कॉलेजों की परीक्षाओं और क्लासेज को लेकर शिवराज सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिसके चलते दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछले सेमेस्टर के परिणाम के आधार पर अगले सेमेस्टर में एडमिशन दे दिया जाएगा. वहीं इनकी क्लासेज 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित की जाएंगी.

By

Published : Jul 28, 2020, 1:55 AM IST

General promotion will be given to students from two to seven semesters in technical colleges
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

भोपाल।कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार टल रही तकनीकी कॉलेजों की परीक्षाओं और क्लासेस को लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसमें सभी तकनीकी पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के छात्रों को पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा. जबकि क्लासेस 17 अगस्त से ऑनलाइन होंगीं. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की थ्योरी और प्रायोगिक परीक्षाएं 27 अगस्त से 14 सितंबर के बीच ऑनलाइन होंगी. ये भी फैसला लिया गया है कि जो स्टूडेंट इसमें सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए विशेष ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षाएं 15 से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.

वहीं दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की नियमित ऑनलाइन क्लासेस 17 अगस्त से शुरू होंगीं. इसके अलावा नए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 15 अक्टूबर से शुरू होंगी.

वहीं इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के स्नातक पाठ्यक्रमों की फाइनल इयर के लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं 24 अगस्त से लेकर 9 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details