अशोकनगर। शंकर कॉलोनी स्थित एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग को आस-पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर बुझाया. आगजनी में शंकर कॉलोनी निवासी एक परिवार का गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी लगने पर पूर्व विधायक और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जिन्होंने पीड़ित परिवार की मदद की.
गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक - Gas cylinder leaks
अशोकनगर में गैस सिलेंडर में आग लगने से शंकर कॉलोनी निवासी एक परिवार का गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवार के राशन की व्यवस्था कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..
Breaking News
सोमवार को पीड़ित परिवार के गैस सिलेंडर में अचानक गैस लीकेज होने लगी, जिससे आग लग गई. फिलहाल पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, तहसीलदार रोहित रघुवंशी और फूड इंस्पेक्टर एके जैन को मौके ने पहुंचकर पीड़ित परिवार के राशन पानी की व्यवस्था कराई. साथ ही पंचनामा तैयार कर गैस एजेंसी को दिया गया है, ताकि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके. साथ ही कलेक्टर से भी राहत राशि दिलवाने का आश्वसन दिया है.