भोपाल।उचित मूल्य राशन से वंचित प्रदेश के हितग्राहियों को 16 नवंबर को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का वितरण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की.
37 लाख हितग्राहियों को बांटी जाएंगी पात्रता पर्ची, सीएम ने की समीक्षा
उचित मूल्य राशन से वंचित प्रदेश के हितग्राहियों को 16 नवंबर को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का वितरण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की.
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी गरीब हितग्राही राशन से वंचित नहीं होना चाहिए और सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि ऐसे सभी गरीब जिन्हें अभी तक उचित मूल्य का राशन नहीं मिल रहा है, उन्हें एक रुपए किलो गेहूं, चावल और नमक दिया जाएगा.
प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी छूटे हुए हितग्राहियों की लिस्टिंग के लिए 31 अगस्त तक की समय सीमा दी थी. जिसके बाद अब 16 नंबर को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा.