मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग अड्डे पर मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर के यादव कॉलोनी इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा. मौके से पुलिस ने 22 सिलेंडरों को जब्त किया. साथ ही रिफिलिंग करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

अवैध गैस फिलिंग

By

Published : Apr 23, 2019, 3:33 PM IST

जबलपुर। खाद्य विभाग और पुलिस ने यादव कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापेमार कार्रवाई की. छापे में पुलिस को 22 घरेलू गैस के सिलेंडर बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इन घरेलू गैस सिलेंडरों से ऑटो में गैस भरी जा रही थी और यह अवैध काम लंबे समय से यहां चल रहा था.

अवैध गैस फिलिंग

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि यादव कॉलोनी में संतोष पटेल के यहां गैर कानूनी तरीके से ऑटो और कार में एलपीजी गैस भरी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने संतोष के घर छापा मारा जहां से पुलिस ने एक युवक सहित 22 घरेलू गैस के सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस तरह से गैस भरना और भरवाना खरतनाक हो सकता है एक छोटी सी चिंगारी के बड़ी घटना हो सकती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details