मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बुधनी: आईपीएल मैच में सट्टा लगाते पांच गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से चल रहा था कारोबार - नकदी बरामद

बुधनी पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ऊंचाखेड़ी गांव के रहने वाले महेश पटेल के खेत पर छापेमारी की, जहां आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे सचिन, प्रकाश, प्रदीप राय, राजेश और अनिल सोनोने को मौके से गिरफ्तार किया.

laptop, satta

By

Published : Apr 18, 2019, 5:28 AM IST

बुधनी। आईपीएल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश भर में सट्टा खेलने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. सट्टे का बाजार बड़े शहरों में ही नहीं बल्की छोटे शहरों में भी पांव पसारने लगा है. ऐसे में बुधनी पुलिस ने सट्टा लगाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 35 मोबाइल 19 लैपटॉप के साथ 5 हजार की नकदी बरामद किया है.

आईपीएल मैच में सट्टा लगाते पांच गिरफ्तार

बुधनी पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ऊंचाखेड़ी गांव के रहने वाले महेश पटेल के खेत पर छापेमारी की, जहां आईपीएमल मैच में सट्टा लगा रहे सचिन, प्रकाश, प्रदीप राय, राजेश और अनिल सोनोने को मौके से गिरफ्तार किया.

ये आरोपी आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में रन, ओवर, चौके, छक्कों के साथ हर विकेट पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा लिखते पाए गये. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 मोबाइल तथा 19 लैपटॉप, एलइडी, सेटअप बॉक्स के साथ 15 लाख 80 हजार 235 रुपए का लेखा-जोखा और ₹5 हजार का नकदी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details