होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील के गांव भट्टी, बैगनिया, मोथिया, चिल्लई व पथरोटा सहित आसपास के क्षेत्रों के खेतों में नरवाई जलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
होशंगाबाद: नहीं थम रहा है नरवाई में आग लगाने का सिलसिला, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश - खेत
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी किसान खेतों में आग लगा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 5 लोगों की आग में झुलसने से उपचार के दौरान मौत हो गई है.
दरअसल, गेहूं की नरवाई में आग लगने की यह घटना निरंतर होशंगाबाद जिले में जारी है. 1 हफ्ते पहले पांजराकला, निमसाडिया, रैसलपुर सहित सात गांव में भीषण आग की चपेट में आए पांच लोगों की आग में झुलसने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं कई लोगों का उपचार आज भी होशंगाबाद और भोपाल में जारी है.
इस घटना के बाद भी किसान और अन्य ग्रामीण इससे सबक नहीं ले रहे हैं और निरंतर गेहूं की नरवाई में आग लगाने का दौर जारी है. हालांकि होशंगाबाद कलेक्टर ने नरवाई में आग लगाने वाले कुछ ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने 3 किसानों पर यह मामला भी दर्ज किया है. इसके बावजूद भी जिले में नरवाई की आग लगाने का दौर थम नहीं रहा है.