मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जबलपुर में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी भगवान शिव की 76 फीट ऊंची प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

जबलपुर के विजयनगर इलाके में महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ की 76 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे लाखों शिवभक्त.

महाशिवरात्रि

By

Published : Mar 4, 2019, 3:02 PM IST

जबलपुर। जिले के विजयनगर इलाके में भगवान शिव का भव्य मंदिर है. लगभग 4 एकड़ इलाके में बने इस मंदिर में भगवान शिव की 76 फीट ऊंची शिव प्रतिमा शिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस भव्य प्रतिमा के दर्शन करने और प्रतिमा के ठीक नीचे बने 12 ज्योतिर्लिंग के पूजन करने के लिए शिवरात्रि पर लगभग 1लाख लोग पहुंचते हैं .

mahashivtratri
मंदिर के लगभग आधा किलोमीटर पहले ही वाहनों को जाने से रोक दिया जाता है पुलिस के लगभग साठ से सत्तर जवान मंदिर की सुरक्षा में लगाई गये हैं.ऐसा नहीं है कि विजयनगर की कचनार सिटी में महादेव के दर्शन करने के लिए लोग पहुंचते हैं बल्कि जबलपुर के पाठ बाबा मंदिर बड़ा महादेव ग्वारीघाट तिलवारा घाट के मंदिरों गुप्तेश्वर धाम में भी लगभग इतनी ही तादाद में वक्त पहुंच रहे हैं.
mahashivtratri

महाशिवरात्रि पूजा दरअसल प्रकृति की पूजा है. मिट्टी के शंकर बनाए जाते हैं. बेल बेर धतूरा गेहूं की बाली आम की मोर चने भगवान शिव को अर्पित किए जाते हैं. मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी इसलिए कई जगह शिव बारात निकाली जाती है और पूरे रीति-रिवाज के साथ भगवान शिव की शादी की जाती है जबलपुर की घमापुर इलाके में शिव बारात निकाली जाएगी और पूरे रीति रिवाज के साथ भगवान शिव की पूजा की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details