भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने में अभी और समय लग सकता है. मानसून के कमजोर होने के चलते ये अभी पूरी तरीके से सक्रिय नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दो दिन बाद मानसून पहुंचने की उम्मीद, इन जिलों में होगी बारिश - heavy rain in western mp
मध्यप्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने में अभी 2-3 दिनों का समय और लग सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञानी आरआर त्रिपाठी ने बताया कि मानसून द्वारका, अहमदाबाद, भोपाल और जबलपुर से होते हुए गुजर रहा है. प्रदेश के काफी हिस्सों में मानसून का आना बाकी है. उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में मानसून लगभग-लगभग पूरे प्रदेश में छा जाएगा.
मौसम विभाग ने भोपाल समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. उन सभी जगहों में भारी बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल मौसम विभाग ने अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी और बैतूल में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.