होशंगाबाद। इटारसी से बुधनी तक सफल ट्रायल के बाद थर्ड लाइन पर 9 कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी. सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही इटारसी से बुधनी तक थर्ड लाइन की मंजूरी रेलवे को दी जाएगी. इसी सिलसिले में मध्य रेलवे के सीआरएस कमिश्नर ऑफ सेफ्टी अरविंद जैन पंजाब मेल से इटारसी जंक्शन पहुंचे.
इटारसी से बुधनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण, सफल ट्रायल के बाद चलाई जाएगी ट्रेन
रेलवे सीआरएस अरविन्द जैन, डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा कई रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों ने इटारसी से बुदनी तक रेलवे ट्रॉली में बैठकर थर्ड लाइन का निरीक्षण किया.
थर्ड लाइन का निरीक्षण
रेलवे सीआरएस अरविन्द जैन, डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने इटारसी से बुधनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण ट्रॉली से किया. वहीं शाम को इटारसी के पार्सल ऑफिस के पास 9 कोच की ट्रेन चलाई गई. ट्रेन से सीआरएस डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी विंडो निरीक्षण करते हुए बुधनी पहुंचे.