भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया सेल 24 घंटे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेजेज़ और भेजने वाले मैसेजेज पर भी पुलिस विभाग की पैनी नजर है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जहां कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है, तो आपत्तिजनक पोस्ट पर कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है.
लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया सेल के जरिए चौबीसों घंटे क्राइम ब्रांच की पैनी नजर
क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया सेल के जरिए आपत्तिजनक भाषा, विवादित टिप्पणी, अश्लीलता और भ्रामक खबरों पर नजर बना कर रखी है. सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है.
पुलिस विभाग के पास कई शिकायतें आ रही हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग विवादित टिप्पणी कर रहे हैं और आपत्तिजनक भाषा में मैसेज भेज रहे हैं. साथ ही कई लोगों के द्वारा झूठी खबरों का प्रचार भी किया जा रहा है. हालांकि पुलिस विभाग की साइबर सेल पहले से ही सोशल मीडिया की निगरानी में जुटी हुई है, लेकिन क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया सेल ने भी अब चुनाव में मोर्चा संभाल लिया है.
क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चल झारिया का कहना है कि चुनाव के दौरान ये लगातार देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अश्लील और भ्रामक सामग्री नहीं हो. उन्होंने कहा कि कुछ इस तरह के मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं, जिससे समाज में शांति भंग हो. एएसपी के मुताबिक 3 दिन में 12 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमें कुछ के खिलाफ कारर्वाई की गई, तो कुछ को समाझाकर देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक मैसेज नहीं भेजें.