मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कांग्रेस पर चंदा वसूलने का लगाया आरोप - lok sabha election

जबलपुर की एक समाजसेवी संस्था ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है. इसमें संस्था ने बताया है कि बिजली विभाग के कई अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनसे कांग्रेस पर चुनावी चंदा वसूलने का आरोप लगाया है.

बिजली विभाग

By

Published : May 8, 2019, 10:22 AM IST

जबलपुर। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कांग्रेस पर चुनावी चंदा वसूलने का आरोप लगाया है. जबलपुर के आम नागरिक मित्र फाउंडेशन नाम की समाजसेवी संस्था ने राज्यपाल को पत्र भेजा है, जिसमें उसने कांग्रेस पर चुनावी चंदा वसूलने का आरोप लगाया है.

बिजली विभाग


आम नागरिक मित्र फाउंडेशन संस्था के लोगों का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की है. अधिकारियों ने उन्हें यह जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों को टारगेट दिए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी चंदे का टार्गेट पूरा नहीं करने पर उन्हें बर्खास्त करने की धमकी भी दी गई है. संस्था के सदस्यों का कहना है कि बहुत सारे अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रिपिंग की समस्या के नाम पर बर्खास्त किया गया है, लेकिन इन्हीं कर्मचारियों में से कुछ लोगों का कहना है कि वह ट्रिपिंग नहीं कर रहे थे, बल्कि कांग्रेस को चंदा नहीं दे रहे थे, इसलिए उन्हें बर्खास्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details