बैतूल। मुलताई में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सभा के बाद ताप्ती जल से शहर को शुद्ध कर रहे भाजपाइयों की कांग्रेसियों से झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत ही दोनों पक्षों को समझाइश देकर अलग किया.
बैतूल: सिद्धू की जनसभा खत्म होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ताप्ती जल से किया शुद्धिकरण, कांग्रेसियों ने जताया विरोध
नवजोत सिद्धू के मुलताई आने पर भाजपाईयों ने सड़कों ताप्ती जल का छिड़काव किया. उनका कहना था कि सिद्धू के आने से शहर अशुद्ध हो गया. जिसके बाद भाजपा जहां इसे जरूरी बता रही जबकि कांग्रेस इसकी भर्त्सना कर रही है.
नवजोत सिद्धू के मुलताई आने पर भाजपाईयों ने सड़कों ताप्ती जल का छिड़काव किया. उनका कहना था कि सिद्धू के आने से शहर अशुद्ध हो गया और वे शहर को ताप्ती के जल से शुद्ध कर रहे थे. इससे कांग्रेसी आगबबूला हो गए और उन्होंने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाने शुरू कर दिए तो भाजपाइयों ने मोदी मोदी के जमकर नारे लगाए. हालांकि कांग्रेस के विरोध के बावजूद भाजपाइयों ने जुलूस निकाल कर ताप्ती जल छिड़क शहर का शुद्धिकरण किया. भाजपा जहां इसे जरूरी बता रही जबकि कांग्रेस इसकी भर्त्सना कर रही है.
आखिर में पुलिस ने मामले में पड़ कर मामला शांत किया. नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में सभा को संबोधित करने मुलताई पहुचे थे. जिसके बाद भाजपाई ताप्ती जल के साथ सड़क पर उतर आए.