भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा बल्ले से निगम अधिकारी की पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक आर्टिकल लिखकर युवा जन प्रतिनिधियों को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बल्ले को मैदान में भारत की जीत का प्रतीक बनाइए, सड़कों पर प्रजातंत्र की हार का नहीं. सीएम ने लिखा कि आज चुने हुए युवा जनप्रतिनिधियों को आत्म मंथन और आत्म चिंतन करना चाहिए कि वह किस रास्ते पर भारत के भविष्य को ले जाना चाहते हैं.
बल्ले को मैदान में भारत की जीत का प्रतीक बनाइए, सड़कों पर प्रजातंत्र की हार का नहींः मुख्यमंत्री - एमपी न्यूज
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत के बाद सीएम कमलनाथ ने युवा जनप्रतिनिधियों को सलाह दी है. एक आर्टिकल लिखकर युवा नेताओं तक अपनी बात पहुंचाई है.
फाइल फोटो
सीएम ने ब्लॉग में पंडित जवाहर लाल नेहरू के शब्दों को भी शामिल करते हुये लिखा कि एक रास्ता प्रजातंत्र की गौरवशाली विरासत की उम्मीदों को पूरा करने वाला है और दूसरा उन्मादी. दोस्तों उन्मादी व्यवहार सस्ता प्रचार तो दे सकता है, प्रजातंत्र को परिपक्वता नहीं दे सकता, आप पर दायित्व है सदन में कानून बनाने का, सड़कों में कानून हाथ में लेने का नहीं. आप अपनी बात दृढ़ता और मुखरता से रखें, लेकिन मर्यादा लांघकर नहीं.