भोपाल। राजधानी के भारत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय 'अद्वितीय' समारोह का शनिवार को समापन हो गया. समारोह में महिला कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.
भोपाल: महिला कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ 'अद्वितीय' का समापन - unity ceremony
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भारत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय 'अद्वितीय' समारोह का शनिवार को समापन हो गया.
समारोह में संतूर, वायलिन, मृदंग, सितार और तबला का एक साथ समावेश देखकर सभी लोग दंग रह गए. इन पांचों वाद्य यंत्रों का सामूहिक वादन देखते ही बनता था. संतूर पर श्रुति अधिकारी, वायलिन पर एम ललिता, मृदंगम पर लावण्या राजमणि, सितार पर स्मिता वाजपेई और तबले पर मिताली विचुरकर अपनी अनोखी प्रस्तुति से भोपाल के दर्शकों को रू-ब-रू कराया.
इन पांचों कलाकारों ने करीब 3 घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी.इस समारोह में महिला आदिवासी कलाकारों के द्वारा आदि रूपा नाम से प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.वहीं आयोजकों का कहना है कि भारत भवन अपने पुराने वैभव की तरफ बढ़ रहा है.