छतरपुर। जिले के कटहरा ग्राम पंचायत में भव्य गौशाला का उद्घाटन हुआ. गौशाला बनने से क्षेत्र के आवारा घूम रहे पशुओ को सुरक्षित स्थान मिलेगा. साथ ही आये दिन गायों की रोडों में दुर्घटनाये होती थी. गौशाला बनने से क्षेत्र की गायें सुरक्षित रहेंगी.
गौ शाला का उद्घाटन चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने किया. गौशाला उद्घाटन के दौरान विधायक राजेश प्रजापति, तहसीलदार अशोक अवस्थी, सी.ई.ओ. और पंचायत सरपंच रविशकर पाण्ड़ेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे. विधायक ने उद्घाटन के दौरान गौशाला चालू होने पर खुशी जाहिर की और क्षेत्रीय लोगो से अपील करते हुये कहा कि गांव और क्षेत्र के सक्षम लोग गौशाला के लिये भूसा अवश्य दान करें, जिससे गायों को खाने में कोई कमी न रहे और क्षेत्र की गायें भी सुरक्षित रहेंगी. साथ ही किसानो की फसलो का नुकसान भी आवारा पशुओ से नही होगा.