नरसिंहपुर। केंद्र की मोदी सरकार की दूसरी पारी के एक साल पूरा होने पर जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता हुई.
प्रेसवार्ता करते सांसद राव उदय प्रताप सिंह इस दौरान सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो कांग्रेस अपने 10-20 विधायकों को नहीं संभाल सकती, उसके द्वारा 6 करोड़ विस्थापित मजदूरों पर टिप्पणी करना निंदा का विषय है.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी का अतीत और वर्तमान वोट बैंक की राजनीति पर टिका है. देश के संकटकाल में सुझाव देने की बजाय सरकार की नीतियों का विरोध यह बताता है कि आपको व्यवस्थाओं से सरोकार नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों की खामियां निकालने की मन में चाह रहती है. ये आपके ट्विटर हैंडल के माध्यम से जाहिर करते हैं. यदि आप सुझाव देते और सरकार ना मानती, तब प्रश्न खड़े करना जायज था. केवल राजनीति के लिए आलोचना करना ठीक नहीं, यह निंदनीय है.
वहीं केंद्र सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल को स्वर्ण युग बताया. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने 370 हटाकर, सीएए कानून बनाकर और तीन तलाक को खत्म कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है, जो सराहनीय प्रयास है.