मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सीहोर : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ का फूंका पुतला

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका.

Kamal Nath's effigy burnt  over agreement with China
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का फूंका पुतला

By

Published : Jun 28, 2020, 9:57 PM IST

सीहोर। गलवान घाटी में चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश है. वहीं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगी हुई हैं. चीन के हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी जहां सरकार से सवाल पूछ रही है, वहीं बीजेपी भी पुराने मुद्दों को उठाकर कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है. इसी कड़ी में नसरुल्लागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को गद्दार बताते हुए उनका पुतला फूंका.

भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कमलनाथ के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे, तब उन्होंने चाइना के साथ समझौता किया था, जिसमें चाइना बिना टैक्स के अपना माल भारतीय बाजारों में भेज सकता था, इसके बदले में कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चंदा लिया था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की गलत नीतियों के कारण आज चाइना का सामान हमारे देश में बेचा जा रहा है, जिससे छोटे-छोटे फुटकर भारतीय विक्रेताओं को काफी नुकसान हुआ है. इस प्रकार उन्होंने चाइना उद्योग को सपोर्ट कर भारत के साथ गद्दारी की है.

चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है, जिसके बाद बीजेपी भी पुराने मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. वहीं मध्यप्रदेश में उपचुनाव भी हैं, जिसके चलते बीजेपी 2008 में भारत चीन के समझौतों को मुद्दा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगातार हमला कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details