मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

छतरपुर:  बहुत बीमार है जिला अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं का है बुरा हाल, वार्ड में घूमते हैं आवारा कुत्ते

छतरपुर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की खबर आती रहती है. जिसके चलते मरीजों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. अस्पताल में खुलेआम संक्रमित कुत्ता घूम रहा है लेकिन अस्पताल प्रशासन  इस ओर कई ध्यान नहीं दे रहा है.

chattarpur

By

Published : Apr 26, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 9:42 PM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं किसी से छिपी नहीं है. चाहे वह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की बात हो या सुरक्षा की. जिला अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. अस्पताल में खुलेआम संक्रमित कुत्ता घूम रहा है लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर कई ध्यान नहीं दे रहा है.

जिला अस्पताल में घुमता संक्रमित कुत्ता

जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही देखने में आई है. यहां मरीजों के बीच एक कुत्ता खुलेआम घुम रहा है. अस्पताल में कई ऐसे वार्ड है यहां किसी भी संक्रमित चीज का लाना सख्त मना होता है ऐसे में संक्रमित कुत्तों का वहा घूमना ना सिर्फ जच्चा बच्चा के लिए खतरनाक है, बल्कि कई बीमारियों के फैलने का डर भी होता है.

मरीजों के परिजन ने कहा कि हम यहां डिलीवरी के लिए आए है और पिछले दो दिनों से यह कुत्ता वार्डों में घूम रहा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल चारों ओर से खुला हुआ है इसलिए जानवर अंदर आ जाते हैं, फिर भी अगर इस प्रकार का कोई मामला है तो हम निश्चित तौर पर दिखाएंगे और अपने स्टाफ को इस बात की हिदायत देंगे, कि आगे से इस प्रकार के जानवर वार्डो में ना घुस पाएं.

Last Updated : Apr 26, 2019, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details