दमोह। बांदकपुर में पूर्व महिला सरपंच पर एक शिक्षक ने धमकाने और गालीगलौज करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़ित शिक्षक ने आरोपी पूर्व सरपंच और उसके बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पूर्व महिला सरपंच पर धमकाने का आरोप, शिक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट - bandakpur]
बांदकपुर में पूर्व महिला सरपंच पर एक शिक्षक ने धमकाने और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है.पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में कर न्याय की गुहार लगाई है
teacher
शिक्षक हीरा सिंह लोधी का आरोप है कि एक पुराने केस में पूर्व सरपंच और उसके बेटे ने राजीनामा नहीं करने पर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व सरपंच पर फर्जी मामले में फंसाने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित शिक्षक ने आरोपी पूर्व सरपंच और उसके बेटे के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. आरोप है कि साल 2015 में सरपंच ने किसी बात पर शिक्षक के साथ मारपीट की थी. मामला कोर्ट में है.