भोपाल| जहां एक तरफ राजधानी में बच्चियों के यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चे भी इस घिनौने कृत्य से अछूते नहीं हैं. एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे ने दो नाबालिग सहित चार लड़कों पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
राजधानी में लड़के भी नहीं सुरक्षित, दो नाबालिग सहित 4 ने मासूम के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य - molestation with a boy in bhopal
एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे ने 2 नाबालिग सहित 4 लड़कों पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.
राजधानी में लड़के भी नहीं सुरक्षित
एमपी नगर थाना प्रभारी मनीष वर्मा का कहना है कि मासूम की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित बच्चे ने बताया कि चारों लड़के उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे और इन्हीं ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है.