मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

परिवहन एस्कॉर्ट प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप - पुलिस

परिवहन एस्कॉर्ट प्रभारी पर दमोह की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उप निरीक्षक शंकर पचौरी के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Apr 19, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 12:35 PM IST

मुरैना। संभागीय परिवहन एस्कॉर्ट प्रभारी के पद पर काम कर रहे उप निरीक्षक शंकर पचौरी के खिलाफ दमोह की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है.


पीड़िता की शिकायत है कि पीएसआई शंकर पचौरी ने राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी 2016 में उसके साथ की थी. प्रतियोगी परीक्षा के दौरान वह दोनों 2 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे. तब आरोपी शंकर पचौरी ने उससे शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाए और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. 5 मई 2018 को आरोपी ने उसका गर्भपात भी कराया, साथ ही कहा कि वह 2019 में शादी कर लेंगे.


परिवहन विभाग में नौकरी लगने के बाद पीड़िता ने आरोपी शंकर से शादी करने की बात कही, लेकिन उसने इसे टाल दिया. अब 19 अप्रैल को शंकर मुरैना में रहने वाली किसी अन्य लड़की से शादी करने वाला था. इस बात की भनक लगते ही युवती ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीएसआई शंकर पचौरी के खिलाफ धारा 376 का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक शंकर की शादी शुक्रवार को मुरैना के टीआरपुरम स्थित होटल में होने वाली थी

Last Updated : Apr 19, 2019, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details