छतरपुर। दिनदहाड़े पैसे चोरी होने की वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है. आरोपी ने अस्पताल के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रुपये नगदी पर हाथ साफ कर लिया. पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
छतरपुर: स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रूपये चोरी, लेकिन तीसरी आंख में कैद हुआ चोर - mp news
आरोपी ने अस्पताल के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रुपये नगदी पर हाथ साफ कर लिया. ये पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
खजुराहो के पुरानी बस्ती के रहने वाले ओम नारायण तिवारी अपने साले प्रमोद कुमार दुबे के साथ केनरा बैंक खजुराहो गए थे. उन्होंने बैंक से 5 लाख नगद निकाल कर गाड़ी की डिग्गी में रख दिए. जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से बाहर आने के बाद जब उन्होंने अपनी गाड़ी की दिग्गी देखी तो उनके होश उड़ गए, गाड़ी में से पैसे चोरी हो चुके थे. यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.