दमोह। जिले के नोहटा थाना अंतर्गत अभाना गांव से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. परिवार वापस अपने घर जबलपुर लौट रहा था. यहां उनके बोलेरो को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं.
सड़क हादसा
हादसे के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन इस हादसे के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है.