मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

खेल-खेल में कार में घुसे तीन मासूम, दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत - कार में दम घुटने से बच्चों की मौत

इंदौर के सांवेर में कार में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बच्चे खेल-खेल में घर के बाहर पार्क में खड़ी खराब कार में जाकर बैठ गए थे लेकिन वापस निकलने के लिए गेट नहीं खोल पाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक बच्चों की फाइल फोटो।

By

Published : May 24, 2019, 9:11 PM IST

इंदौर। शहर के सांवेर में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बच्चे खेल-खेल में घर के बाहर पार्क में खड़ी खराब कार में जाकर बैठ गए थे, जहां उनकी दम घुटने से मौत हो गई. तीन बच्चों की मौत से घर में मातम पसरा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


दरअसल घटना सांवेर के वार्ड क्रमांक 2 का है, परिजनों के मुताबिक 6 साल की बच्ची अपने 4 साल छोटी बहन और 2 साल के भाई के साथ घर के आंगनबाड़ी के लिए बोलकर निकले थे. लेकिन खेलने के लिए कार में दाखिल हो गए जो कई दिनों से उनके घर के बाहर ही खराब हालत में खड़ी थी. बच्चों ने कार का गेट बंद कर लिया लेकिन वापस बाहर निकलने के लिए गेट खोल नहीं पाए और उसी में उनकी दम घुटने से मौत हो गई.


काफी देर तक जब बच्चे नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उन्हें ढूंढने निकले, पूरे सांवेर में ढूंढा, लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले. इसके बाद परिजनों ने घर के सामने पार्किंग में खड़ी कार में देखा तो बच्ची बेहोश नजर आई, गाड़ी का दरवाजा खोला तो तीनों बच्चे अचेत मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details