गिरिडीह/बगोदर: सीएम रघुवर दास ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया. यह परियोजना 42 वर्षों के बाद शुरू हुई, जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है. इस नहर से जिले के 63 गांवों को सिंचाई का पानी मिलेगा.
बगोदर के विधायक नागेन्द्र महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसानों ने 42 साल पहले जो सपना देखा था, वह अब पूरा होने जा रहा है. नहर में पानी आने से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम होंगे.
ये भी पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेवीएम, महासम्मेलन की तैयारी