रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री सरयू राय के खिलाफ झारखंड राज्य बार काउंसिल द्वारा लाए गए निंदा प्रस्ताव को वापस करने में किए जा रहे टालमटोल को लेकर मंत्री ने काउंसिल को पत्र के माध्यम से 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 10 दिनों के अंदर काउंसिल बैठक कर निंदा प्रस्ताव वापस नहीं लेती है, तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे.
ये भी पढ़ें-IPS की पत्नी के खिलाफ सीएम जनसंवाद में शिकायत, प्रताड़ना का लगाया आरोप
उन्होंने झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष सह महाधिवक्ता अजीत कुमार को पत्र में लिखा है कि नवंबर 2018 में उनके विरुद्ध प्रस्ताव पारित होने के बाद से बार काउंसिल की दो बैठक हो चुकी है. लेकिन उन बैठकों में इस प्रस्ताव को वापस लेने पर विचार नहीं किया गया है. इसलिए उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर बार काउंसिल अगली बैठक की तिथि घोषित करे नहीं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.