रांची: चान्हो में किसान द्वारा कथित आत्महत्या के मामले में झामुमो ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने सीधे तौर पर कहा कि सरकार आत्महत्या के मामले को एक्सीडेंट बताकर अपना पल्ला झाड़ना चाह रही है.
जेएमएम के विनोद पांडे ने कहा कि हैरत की बात यह है कि जिला प्रशासन ने अपनी सफाई में किसान की मौत पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पिठोरिया के किसान को आदतन शराबी बताया गया, वैसी ही तैयारी चान्हो के किसान आत्महत्या मामले के लिए की जा रही है.
सूत्रों से पता चला कि चान्हो के पतरातू गांव में लखन महतो नामक किसान ने कथित तौर पर उसी कुएं में कूदकर जान दे दी, जिसका निर्माण उसने मनरेगा के तहत किया था. महतो को कुआं निर्माण की राशि भी नहीं मिली थी.