झारखंड

jharkhand

बोकारो में हाथी ने ग्रामीण को कुचला, मौत

By

Published : Feb 25, 2019, 12:57 PM IST

तेनुघाट वन क्षेत्र के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित सियारी पंचायत में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया. जिससे ग्रामीण की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेंजर और मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. प्रमुख ने कहा कि सरकार से उचित मुआवजा मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा.

हाथी ने ग्रामीण को कुचला

बोकारो: तेनुघाट वन क्षेत्र के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित सियारी पंचायत में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया. जिससे ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण की मौत के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाथी ने ग्रामीण को कुचला

हाथी ने कुचला

दरअसल, ग्रामीण रात में खेत में मवेशी घुस गया है ये समझ पहुंचा था. जैसे ही उसने देखा की ये कोई मवेशी नहीं हाथी है, वो भागने लगा. लेकिन हाथी ने उसे कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-वैश्य संघर्ष मोर्चा ने की लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग, कहा- टिकट दें और वोट लें

रेंजर और मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे

इधर, घटना की सूचना मिलते ही रेंजर और मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. रेंजर ने बताया कि ये हाथियों का झुंड पहुंचा है. वहीं प्रमुख ने कहा कि इस क्षेत्र में टॉर्च दिया जाना चाहिए था. लेकिन टॉर्च वन विभाग की तरफ से नहीं दिया गया है. ऐसे में इस तरह की घटना घट रही है. सरकार से उचित मुआवजा मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details