लॉकडाउन में ओजस्विनी ने किताब लिखकर शब्दों में पिरोया विभाजन का दर्द, देखें वीडियो...
कुल्लू जिले की रहने वाली छात्रा ओजस्विनी ने लॉकडाउन के दौरान 'उद्गम' नाम की एक किताब लिखी है. इस किताब में ओजस्विनी ने भारत-पाक बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए उनके दादा के रिफ्यूजी होने के दर्द को बयान किया. ओजस्विनी के माता-पिता बचपन से ही उसे विभाजन और दादा-परदादा के दर्द की दास्तां सुनाया करते थे.