बिलासपुर में आफत की बारिश, श्री नैना देवी में घरों और दुकानों में घुसा पानी - बिलासपुर में आफत की बारिश
बिलासपुर: जिला बिलासपुर में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में झमाझम बारिश के चलते दुकानों और घरों में पानी घुस गया. भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटना भी सामने आई है. भूस्खलन के चलते भाखड़ा डैम नंगल-श्री नैना देवी मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुआ है. मार्ग बंद होने से श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है. काफी संख्या में श्रद्धालु विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी पहुंच रहे हैं.