VIDEO: विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने घेरा - रणधीर शर्मा ने साधा निशाना
शिमला: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का बयान किसी ने तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया है. उनका बयान लाइव चला है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है जो उनके मुंह से निकला है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें विक्रमादित्य सिंह के बयान से कोई हैरानी नहीं हुई है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा रहा है जब भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता में आई है. उन्होंने हमेशा राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा से काम किया है. बदले की भावना से अधिकारियों कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी नहीं बख्शा है. उनको भी राजनीतिक आधार पर कांग्रेस ने प्रताड़ित किया है. यह कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य क्योंकि युवा विधायक है उनके मुंह से यह बात निकली है.